Friday, January 31, 2020

How to make money for afflicate marketing


Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye   --
Hello , नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से  स्वागत है हमारी वेबसाइट पर। दोस्तों आशा करता हूं कि आप सब अच्छे होंगे स्वस्थ होंगे एवं सकुशल होंगे।वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे blogging, YouTube, affiliate marketing, writing  etc.. उनमें सबसे Best  तरीका है Affiliate marketing का।


आज के जमाने में सबसे ज्यादा अगर कोई  पैसे कमाने का जरिया है तो वह है Affiliate Marketing.   इसको  शुरू करने के लिए आपको पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा और आप बिना पैसे Invest  किए भी  Affiliate Marketing  Start  करके पैसे कमा सकते हैं। 

दोस्तों अब मैं आपको affiliate marketing  कैसे करनी है उसकी जानकारी दूंगा जिसको आप  अच्छे से समझ कर उससे affiliate marketing का बिजनेस आप कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं। हालांकि इसमें आपको competition  तो बहुत मिलेगा लेकिन अगर आप मेहनती और talented  है तो आपको एक अच्छा affiliate marketer  बनने से कोई नहीं रोक सकताहै।
Affiliate marketing  का  मतलब क्या है--
Affiliate marketing  का मतलब यह होता है कि आप किसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके जिसके जरिए आप उसके प्रोडक्ट को अपने किसी वेबसाइट पर या फिर अगर आपका कोई युटुब चैनल है तो उस पर जाकर आप blogging लिखते हैं तो अपने ब्लॉग पर पर जाकर  प्रोडक्ट को  प्रमोट कर सकते हैं। सीधा शब्दों में कहूं तो इसका मतलब यह होता है दोस्तों कि आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट का ऐड करना है या फिर उसका प्रमोशन करना है, प्रमोट करना है। इसमें दोस्तों आपको अपने ब्लॉग या आपको जो भी यूट्यूब चैनल है उस पर आपको उस ऐड का लिख देना होगा या फिर आपको जो भी किसी कंपनी की चीज को प्रमोट कर रहे हैं उसका वहां पर लिंक देना होगा उसमें जो कोई भी आपके द्वारा दिए गए लेख से किसी चीज को खरीदना है तो आप उसका कुछ कमीशन मिलेगा उस कंपनी के द्वारा जिससे आपकी कमाई होगी इसमें दोस्तों आप किसी भी चीज का फैशन या स्टाइल से, फूड या कपड़ों के किसी भी प्रकार के चीजों का प्रमोशन कर सकते हैं।

Affiliate marketing  कैसे करें--
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें इस सवाल का जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जाएगा क्योंकि हर कोई जानना चाहता है कि मार्केटिंग करें कैसे तो दोस्तों इसमें यह होता है कि कुछ कंपनियां जो कि अपने प्रोडक्ट की सैल बढाना चाहती है तो वह अपने प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट  करने के लिए कुछ ऐसे मार्केटर को ढूंढते हैं जो कि उनके प्रोडक्ट का को प्रमोट कर सके तो उसमें आपके लिए आपको affiliate marketing program को join करना होता है इसमें  आपको कंपनी के उन पर product का लिंक आप जिस भी ऑनलाइन फील्ड में उस पर देना होगा जैसे कि आप अगर ब्लॉगर है तो अपने ब्लॉग आईडी पर यूट्यूब पर है तो यूट्यूब चैनल पर इस प्रकार से आपको लिंक देने होंगे जिससे कि जो कोई भी आपके द्वारा दिए हुए लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो कंपनी आपको कुछ कमीशन देती हे मतलब कि अब आपके समझ में आ गया होगा कि affiliate  marketing  कमीशन पर आधारित है। इसमें आपके द्वारा प्रमोट किए गए प्रोडक्ट में जितने ज्यादा प्रोडक्ट सेल होंगे आपका कमीशन उतना ज्यादा होगा इसमें दोस्तों यह भी होता है कि आपका एक एफिलिएट मार्केट प्लेस  होता है मतलब इसमें कंपनियां आपको अलग-अलग कैटेगरी में प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है



Affiliate marketing  की  websites -- 
इंटरनेट आपको अगर देखोगे तो बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जिन पर आप affiliate marketing कर सकते है  परंतु आपको मेरे इस ब्लॉग में मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट्स बताऊंगा जब affiliate marketing  में बहुत ज्यादा पॉपुलर है।जैसे कि,
1.Flipcart
2. Snap deal 
3.amazon etc..
अब आप लोग इन साइट पर विजिट करके अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर आप जितनी ज्यादा प्रोडक्ट को प्रमोट करोगे सेल करोगे आप उतना ही ज्यादा पैसे कमाओगे। इसमें दोस्तों आपको इन कंपनियों में से किसी भी कंपनी  को ज्वाइन करना है बाद में उस कंपनी का प्रोडक्ट को प्रमोट करते रहना फिर आपके द्वारा प्रमोट के लिए प्रोडक्ट को जितने ज्यादा लोग देखेंगे, खरीदेंगे, उस ऐड पर क्लिक करेंगे इन  सारे तरीकों से आपकी इनकम होगी। दोस्तों आप चाहे तो फ्लिपकार्ट पर या फिर स्नैपडील, अमेजॉन इनमें से किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं।
Affiliate marketing  se income kaise ho--
जैसे ही आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को sell   करते होजितना ज्यादा आपकी वेबसाइट से sell  होगा, आपको कंपनी  उसका कुछ कमीशन काटकर आपके सीधे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देगी।
इसमें आप दोस्तों आपके पैसा आने के लिए दो-तीन तरीके हैं-
1. दोस्तों पहला तरीका यह है कि आपके द्वारा प्रमोट किए गए उस चीज के ऐड पर अगर हजार यू आते हैं तो उसमें आपका कुछ कमीशन होता है उससे आपको कमाई होती है

2.दूसरा तरीका यह है कि इसमें आपके द्वारा प्रमोट किए गए प्रोडक्ट को जितनी ज्यादा लोग खरीदेंगे जितनी ज्यादा सेल होगी कंपनी आपको कमीशन दे दी जाएगी और अब बहुत ज्यादा पैसे कमा सकेंगे।

3. ऐसा तरीका यह है कि इस तरीके से आप किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं जिसमें कॉस्ट पर क्लिक मतलब कि आपके द्वारा प्रमोट किए गए एड पर क्लिक होंगे आप आपको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे।
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी समझ में आई होगी अच्छी लगी होगी अगर आपको अच्छी लगी है तो आप हमारे इस ब्लॉग को लाइक कीजिए शेयर कीजिए और उसमें अगर आपको कुछ और जानकारी लेनी है तो आप हमें सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट भी कर सकते हैं। दोस्तों अगर आप इसी तरह के घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर सर्च करके ऐसे बहुत से तरीके हमने बताए हैं जिनको अपनाकर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

अंतः दोस्तों हंसते रहे ,मुस्कुराते रहें और आसपास सफाई बनाए रखें।